ऋषिकेश : इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। किसी तरह संक्रमण की रफ्तार में लगाम लगे उसके लिए वैक्सीनेशन सैंटरो मैं कोविड वैक्सीनेशन जोरों - शोरों से चल रहा है। सरकार द्वारा 45 वर्ष की आयु से अधिक लोगों को शुरुआती दौर में वैक्सीनेशन करवाया गया। 10 मई 2021 से 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु तक के लोगों को भी वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है।
वैक्सीनेशन करवाती पत्रकार डिंपल शुक्ला |
योगनगरी पत्रकार परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र भट्ट द्वारा जनपद देहरादून के जिला सूचना अधिकारी प्रकाश सिंह भंडारी को ऋषिकेश के पत्रकारों की सूची उपलब्ध करवाई गई एवं निवेदन किया कि यथासंभव जल्द से जल्द ऋषिकेश के पत्रकारों को वैक्सीनेशन शुरू करवाया जाए।
वैक्सिनेशन करवाते पत्रकार ईश्वर शुक्ला |
योगनगरी पत्रकार परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र भट्ट एवं परिषद के संरक्षकों के प्रयासों से अभी तक ऋषिकेश के 95% पत्रकारों का वैक्सीनेशन हो चुका है हालांकि अन्य बचे पत्रकारों का वैक्सीनेशन उनके होम आइसोलेशन पूरे होने के बाद किया जाएगा।
ऋषिकेश की संपूर्ण पत्रकारों ने योगनगरी पत्रकार परिषद के अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला सूचना अधिकारी प्रकाश सिंह भंडारी एवं सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।
जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों को भी वैक्सीनेशन लगाने के आदेश जारी किए गए। कोरोना महामारी की विकट परिस्थितियों में जन - जन तक खबरें पहुंचाने का कार्य करने वाले पत्रकारों को ,आदेश के बाद वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई।