नहीं चलेगी जबरदस्ती ,चलेगी तो बस जनता की इच्छा
ऋषिकेश : ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों को जबरन नगरनिगम में शामिल नहीं किया जाएगा बल्कि ऐसे मामलों में जनता की इच्छा के अनुसार ही कार्य होगा। यह गंभीर बात विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने ग्रामसभा खदरी के चौपड़ा-फार्म क्षेत्र में आयोजित एक जनता मिलन कार्यक्रम में कही। आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत के अंतर्गत निर्माणाधीन आंतरिक मोटर मार्गो के लिए एवं स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु विधानसभा अध्यक्ष ने दस लाख की विधायक - निधि देने की घोषणा की है। घोषणा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष बोले कि क्षेत्र के विकास कार्यों में धन की कमी बिल्कुल भी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र के अनेक लोगों की समस्याएं भी सुनी और सुनी गई समस्याओं में से कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा हमेशा जन भावनाओं के अनुरूप कार्य किया जाता है और जनता का हित सर्वोपरि समझते हैं।
आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मोटर मार्गो का जाल बिछा हुआ है। शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए करोड़ों की लागत से कार्य धरातल पर किए गए हैं। साथ ही विद्युत आपूर्ति , बिजली केबल बंचिंग , पुराने विद्युत पोलों को बदलना यह सब कार्य निरंतर चले आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि ग्रामसभा खदरी के अंतर्गत चौक चौराहों पर स्ट्रीट लाइट से सड़क के चमकती हुई दिखाई देती है। सड़क पर डामरीकरण हुआ है , जिससे क्षेत्रवासियों की आवाजाही सुविधाजनक हो रही है। "हर घर नल - हर घर जल" के अंतर्गत शुद्ध पेयजल आपूर्ति का कार्य प्रगति पर है। ग्रामीण क्षेत्रों के जिन घरों में सीवरेज का कनेक्शन नहीं हुआ हैं। उन प्रत्येक घरों को शीघ्र ही सीवरेज कनेक्शन से जोड़ा जाना प्रारंभ होगा ताकि स्थानीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन करने की अपील भी की। कहा कि सामाजिक दूरी का पालन करना , नियमित मास्क लगाना व सेनीटाइज उपयोग अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान , वीर सिंह बडौला , सुंदरलाल जखमोला , रघुवीर सिंह रावत , मोहन सिंह रावत , गोविंद सिंह रावत , सूरजपाल , शमशेर सिंह भंडारी , दीपक नेगी , कमला नेगी , विमला नैथानी आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का आयोजक - कर्ता गौतम राणा एवं रवि शर्मा द्वारा संचालन किया गया।