बुधवार , 3 मार्च 2021 ( खबर उत्तराखंड 24×7 )
ऋषिकेश : परिवार से खफा उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली तीन नाबालिग छात्राएं ऋषिकेश के एक होटल से सकुशल बरामद हुई।
दरअसल , उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली तीन नाबालिग छात्राएं जो कि कक्षा 6 , 9 एवं 10 की छात्राएं थी। घर की पाबंदियों के चलते परिवार से खफा होकर पहले तो दिल्ली पहुंच गई एवं दिल्ली से किसी तरह बस में बैठ कर सोमवार की देर शाम ऋषिकेश पहुंच गई। तीनों छात्राओं ने ऋषिकेश पहुंच कर एक होटल में ठहरने की व्यवस्था कर ली। होटल संचालक को छात्राओं को देख मामला संदिग्ध लगा। जिसके बाद होटल संचालक द्वारा रजिस्टर में एंट्री किए गए नंबरों पर कॉल की गई। छात्राओं के परिजनों ने कॉल उठाया। होटल संचालक ने परिजनों को छात्राओं की लोकेशन बताई। जिसके बाद सूचना पा कर तत्काल शाहजहांपुर की पुलिस टीम परिजनों के साथ ऋषिकेश पहुंची। ऋषिकेश के जिस होटल में छात्राएं ठहरी हुई थी , वहां पहुंचकर सकुशल शाहजहांपुर पुलिस टीम द्वारा परिजनों की उपस्थिति में तीनों छात्राओं को बरामद कर लिया गया।
जानकारी के लिए बता दें छात्राएं सोमवार को स्कूल जाने के बहाने घर से निकली थी। जिनके घर वापस ना आने पर परिजनों द्वारा शाहजहांपुर पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। होटल संचालक की सूझबूझ से 24 घंटे के अंदर तीनों नाबालिक छात्राएं परिवार को सकुशल मिल गई।