गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

महाराज सुहेलदेव जयंती के अवसर पर कर्मवीरों का सम्मान

ऋषिकेश , 18 फरवरी 2021( गुरुवार )

महाराज सुहेलदेव जयंती के अवसर पर कर्मवीरों का सम्मान

ऋषिकेश :
महाराजा सुहेलदेव जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय राजभर संगठन द्वारा कार्यक्रम का चंद्रभागा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का राजभर संगठन के लोगों ने स्वागत किया।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के हाथों कोरोना काल में सर्वोच्च कार्य करने वाले लोगों का भी सम्मान किया गया। जिनमें वरिष्ठ पत्रकार विनय पांडे को भी फूल माला पहनाकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा सम्मान किया गया। 


वहीं राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनता को महाराजा सुहेलदेव के महान कार्यों के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला , नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय सारस्वत, दलित शोषित मंच के अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री जयपाल जाटव , रवि जैन , लल्लन राजभर , एकांत गोयल , मधु जोशी आदि मौजूद रहें।