शनिवार , 27 फरवरी 2021 ( खबर उत्तराखंड 24×7 )
ऋषिकेश : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के ऋषिकेश विधानसभा दौरे के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। उत्साह इतना था कि स्वागत के समय पैर रखने की जगह ना हुई एवं धक्का-मुक्की होने लगी। जैसे-जैसे कार्यक्रम चलता गया वैसे - वैसे लंबे समय से बैठे कार्यकर्ता बौर हो कर वापस लौटने लगे और कार्यक्रम के चलते कुर्सियां खाली नजर आने लगी। मंच पर बैठे माननीयों के इशारों में कर्मठ कार्यकर्ता वापस लौटते कार्यकर्ताओं को बैठाने का प्रयास करते रहे लेकिन प्रयास के बावजूद भी कुर्सियां खाली होने लगी।
दरअसल , ऋषिकेश विधानसभा दौरे के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत मंच पर संबोधन करने में असमर्थ नजर आए। उन्होंने मंच से दो टूक बात कही कि "मुझे 102 डिग्री बुखार है " मैं तो आने में भी असमर्थ था , लेकिन आ गया। जिसके बाद मायूस हो कर कार्यकर्ताओं के अंदर का उत्साह ठंडा हो गया। जानकारी के लिए बता दें प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के विधानसभा दौरे का कार्यक्रम आज विधानसभा ऋषिकेश में सम्पन हुआ।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल , प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल , जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर , जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल , राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल , राज्यमंत्री करन बोहरा राज्यमंत्री सुरेंद्र मोघा , पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता , जिला पंचायत सदस्य एवं कार्यालय प्रभारी युवा मोर्चा संजीव चौहान , मंडल अध्यक्ष दिनेश सती , गणेश रावत एवं अरविंद चौधरी , मंडल महामंत्री सुंदरी कंडवाल आदि मौजूद रहे।